नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच शुरू हो गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डीडीसीए से वित्तीय वर्ष 2013 -14 की लेखा रिपोर्ट मांगी है।
सीबीआई ने डीडीसीए महासचिव अनिल खन्ना को पत्र लिख क्रिकेट एसोसिएशन की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट मांगी है। पत्र में वित्तीय वर्ष 2013 -14 की अवधि के लिए आंतरिक ऑडिट की प्रति मांगी गई है।
जानकारी हो कि भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने गत दिनों एक संवाददाता सम्मेलन में डीडीसीए में कथित अनियमिताओं का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने बतौर साक्ष्य सीडी भी जारी की थी।
कीर्ति आजाद ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली का भी नाम उछाला, जो एक दशक से अधिक समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।