नई दिल्ली। भारत के पंजाब प्रांत में पिछले करीब 48 घंटे से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है तो दूसरी तरफ पडोसी देश अफगानिस्तान में स्थित भारतीय कॉन्सुलेट पर रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला कर दिया।
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि दूतावास पर हुए हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उनके अधिकारी लगातार काबुल मिशन और अफगानिस्तान के दूतावास में मौजूद अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ में भारतीय कांसुलेट को तब निशाना बनाया गया है जब एक दिन पहले ही पंजाब के पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मजार ए शरीफ स्थित भारतीय कॉन्सुलेट में आतंकवादियों ने दाखिल होने की कोशिश। कॉन्सुलेट के बाहर अभी गोलीबारी की तेज आवाज आ रही है। दूतावास के बाहर बम धमाके की आवाज सुनी गई है।
ज्ञातव्य हो कि आईटीबीपी भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा करता है। हमलावरों में हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों का हाथ होना माना जा रहा है।
हमले के तत्काल बाद अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स मजार ए शरीफ पहुंच गई। मौके पर कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि तीन आतंकवादी दूतावास के बाहर एक घर में छिपे हुए हैं।
टीवी चैनलों के मुताबिक आतंकवादी वाणिज्य दूतावास में दाखिल नहीं हो पाए। पीएम मोदी अभी हाल में मजार ए शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास गए थे।
आतंकियों की संख्या के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांच से छह आतंकियों ने दूतावास पर हमला किया। इनमें से दो मार गिराए गए हैं।
मालूम हो कि मजार ए शरीफ अफगानिस्तान की तीसरा बड़ा शहर है और यह काबुल से करीब 425 किलोमीटर दूर है।