सूरत। इंटरनेट पर सक्रिय ठग गिरोह ने सूरत के एक युवक को एक टीवी चैनल पर चल रहे सीरीयल में रोल दिलवाने का झांसा उसके साथ 37 हजार 814 रुपए की ठगी की। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर पूणागाम पुलिस ने शनिवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पूणा पाटिया अभिलाषा हाइट्स निवासी संजयसिंह पुत्र सॉवलसिंह राव (20) बीबीए में पढ़ता है तथा स्टेज शो में अभिनय में भी करता है। छोटे पर्दे पर काम हासिल करने के लिए जनवरी 2015 में एक दिन उसने गूगल पर सर्च किया तो उसे एक एक्शन जी प्रोडक्सन हाउस नामक लिंक मिला। जिसमें राहुल शर्मा नामक युवक के मोबाइल नबर भी दिए थे।
नबर पर संपर्क करने पर उसे बताया गया कि वे कलर्स चैनल के कोड रेड टीवी सीरीयल के लिए ऑडिशन कर रहे है तथा नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं। उसने संजय को ई-मेल के जरिए अपनी विस्तृत जानकारी और पांच मॉडलिंग फोटोग्राफ भेजने के लिए कहा। संजय ने उक्त जानकारी भेज दी।
उसके बाद अलग अलग नबरों से सिद्धार्थ कपूर, संजय कपूर और गौरव ठाकुर नामक व्यक्तियों ने उससे संपर्क किया और उससे ऑडिशन के रजिस्ट्रेशन शुल्क, एक्टिंग वर्कशॉप चार्ज इत्यादी अलग अलग बहानों से 37 हजार 814 रुपए ले लिए। जो संजय ने उनके बताए एक्सीस बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के दो अलग-अलग खातों में जमा करवाए।
उसके बाद कुछ समय तक वे संजय को टालते रहे और फिर संपर्क बंद कर दिए। सभी मोबाइल नबर बंद कर दिए और ई-मेल पर भी जवाब देना बंद कर दिया। इस पर संजय ने पुलिस से संपर्क साधा और उनके खिलाफ लिखित शिकायत दी।
प्री एक्टिव सिमकार्ड बेचने वाला अरेस्ट
डिंडोली पुलिस ने नवागाम इलाके की एक दुकान से तीन प्री एक्टिव सिमकार्ड बरामद कर दुकानदार खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली अयोध्या नगरी सोसाइटी निवासी भरत लाल उपाध्याय (35) की नवागाम दीपकनगर में विध्यवासीनी पान एण्ड कोल्डड्रिंक के नाम से दुकान है। जिसमें वह पिछले कुछ समय से विभिन्न कंपनियों को प्री एक्टिव सिमकार्ड बेचता था।
वह वैरीफिकेशन के लिए मिलने वाले ग्राहकों को पहचान दस्तावेजों व फोटो इत्यादी की अवैध रुप से फोटोकॉपी करवा लेता था। फिर उन फोटो प्रतियों का दुबारा इस्तेमाल कर उनके नाम पर दूसरे सिमकार्ड एक्टिव कर देता था। प्री एक्टिव सिमकार्ड को वह अधिक रुपए लेकर ऐसे ग्राहकों को बेचता था। जिनके पास किसी प्रकार के पहचान प्रमाण नहीं होते थे।
कुछ दिन पूर्व उसने उर्मिला पत्नी सुरेश यादव नामक महिला और रंजन कुमार मिश्रा नामक एक युवक के प्रमाण पत्रों का दुर्पयोग कर सिमकार्ड एक्टिव करवाए थे। इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने शनिवार शाम उसकी दुकान पर छापा मारा और तीन प्री एक्टिव सिमकार्ड बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।