जैसलमेर। पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मद्देनजर पश्चिमी राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है और इसके तहत सीमावर्ती जैसलमेर जिले में तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क कर दी गई हैं।
जैसलमेर के वृत्ताधिकारी नरेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा ओर कड़ी कर दी गई है, बिना सुरक्षा जांच के रेलवे स्टेशन पर प्रवेश निषेध कर दिया गया है। शहर में सादे वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मी हर संदिग्ध पर नजर रखे हुए हैं। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ सभी स्टेशनों, चौराहों व मुख्य बाजारों पर खुफिया नजर है।
दवे ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया है। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वॉड तैनात किया गया है।