न्यूयॉर्क। गूगल चीन में 50 से अधिक लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया में लगा है। भर्तियों में संचार प्रबंधकों से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल है।
गूगल दुबारा से दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था में वापस कूदने की तैयारी में जुटा है। नौकरियों की संख्या पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन पर जारी की गई है।
नेतृत्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर, विज्ञापन विशेषज्ञों, गूगल प्ले एप्लीकेशन डेवलपर, जनसंपर्क प्रबंधक और व्यवसाय विकास प्रबंधक की गूगल को ज़रूरत है।
गूगल ने अपनी सर्विस देश की सरकार की ओर से साइबर हमलों के अधीन 2010 में हटा ली थी। जी-मेल सेवा भी बंद कर दी गई थी। लेकिन एंड्रॉयड देश में आज भी प्रमुख मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
सर्च इंजन में बैदु चीन में प्रमुख खिलाड़ी है। गूगल के कर्मचारियों में से सैकड़ों चीन में पहले से ही काम कर रहे हैं। गूगल, चीन भर में अपने सॉफ्टवेयर और सेवाओं के और अधिक प्रसार के लिए कोशिश कर रहा है।
लेकिन चीन में अलीबाबा और टेंसेंट जैसे खिलाड़ियों के प्रभुत्व को नकारना एक कठिन कार्य है। यह भी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सेंसरशिप के नियमो का पालन करते हुए करना है।