अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल मंथ आगामी वर्ष से ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन भी छात्र-छात्राओं का प्रवेश होगा।
उन्होंने कहा कि ओपन स्कूल का पाठ्यक्रम भी अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा परन्तु परीक्षा प्रश्नपत्र स्टेट ओपन स्कूल द्वारा ही निर्मित किया जाएगा।
प्रो. देवनानी ने गुरूवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में स्टेट ओपन स्कूल की नवम्बर-दिसम्बर 2015 की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10वीं का परीक्षा परिणाम 44.01 प्रतिशत रहा जबकि 12वीं का परिणाम 9.41 प्रतिशत अधिक रहा।
पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 10वीं में 4.87 प्रतिशत एवं 12वीं में 5.44 प्रतिशत अधिक रहा।
शिक्षा राज्यमंत्री ने इस अवसर पर 10वीं एवं 12वीं की अप्रेल-मई 2015 परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष जुबिन अरोडा एवं मोहम्मद असलम को एकलव्य एवं तस्लीमा बी और प्रियंका राजपुरोहित को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया। इन्हे प्रत्येक को प्रशस्ति-पत्र एवं 5100 रूपये की राशि भेंट की गई।