जोरहाट। उपरी असम के जोरहाट जिले के तीताबर महकमा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद आए तूफान के चलते 50 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए तथा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ज्ञात हो कि तीताबर इलाके के असम-नगालैंड के सीमावर्ती इलाके में आए इस तूफान के चलते भारी तबाही हुई। इलाके में बिजली की सेवाएं बाधित हुई हैं।
तेज हवा के थपेडों से बड़े-बड़े उखड़ कर सड़कों पर गिर गए हैं, जिसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित हुई है। आपदा के बाद बिजली विभाग व वन विभाग इलाकों में सेवा मुहैया कराने में जुट गए हैं।