UP governor Ram Naik says number of bjp mla will increase in 2017
कानपुर। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि साल 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एमएलए बढ़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल यहीं नहीं रूके और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसलिए बीजेपी एमएलए के नाम याद करने की आदत डाल लीजिए।
कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम का श्लोक संसद भवन के दरवाजे पर लिखा है। सांसदों को इसको पढ़ना चाहिए और इसका मतलब समझाना चाहिए।
हालांकि अपने सम्बोधन के दौरान वह यह भी बोले की, संसद में क्या होता है? ये सबको मालूम है। किस तरह का व्यवहार सांसद वहां करते हैं यह हमारे बताने की जरूरत नहीं है।
उनके इस राजनीतिक बयान के बाद संभव है कि सपा एक बार फिर उन पर पार्टी विशेष के समर्थन का आरोप लगा सकती है।
नहीं आ सके बिहार के राज्यपाल
कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अध्यक्षता करने आना था, लेकिन वह बिहार में आने वाले विदेशी डेलीगेशन के आने के चलते वह कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं आ सके।