नदबई/भरतपुर। ओबीसी में आरक्षण की मांग को लेकर 13 फरवरी को होने वाली जाट समाज की हुंकार सभा के तैयारी के लिए भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने गांव-गांव जाकर लोगों में जागरूकता का अभियान शुरू किया।
समिति की बैठक में मौजूद समाज के बडी संख्या में लोगो ने दोनों जिलों के जाटों को आरक्षण के लिए 13 फरवरी को भरतपुर में होने वाली विशाल हूंकार रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया।
बैठक में आंदोलन के नेता नैमसिंह फौजदार ने कहा कि अब समय आ चुका है जब जाट समाज को एकजुट होना होगा और आरक्षण की लड़ाई के लिए सरकार से बडी लड़ाई लडऩी होगी साथ ही अपने हक़ के लिए जाट समाज को कुर्बानी देनी होगी तभी समाज के युवाओं और आने वाली पीढिय़ों को फ़ायदा हो सकेगा।