नदबई/भरतपुर। नदबई-नगर मार्ग स्थित भीटकी हनुमान मन्दिर समीप पिकअप गाडी पलटने से चालक की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया।
बाद में सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम कराया। वही घायल युवती को 108 एंबूलेंस से चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया मृतक कस्बा निवासी जगवीर सैनी (25) पिकअप गाडी में नगर थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ेरा से भैस लेकर आ रहा।
इसी दौरान स्टेयरिंग फेल होने से गाडी पेड से टकराकर पलट गई। जिसके चलते उसकी चालक की मौत हो गई। जबकि गाडी में सवार गौरा (20) पुत्री प्रहलाद सिंह घायल हो गई।
करंट लगने से विवाहिता की मौत
क्षेत्र के गांव लुलहारा में करण्ट लगने से एक विवाहिता की झुलस जाने से मौत हो गई। मालुम पडने पर परिजन गंभीर स्थिति में विवाहिता को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में डहरामोड चौकी प्रभारी महेश ङ्क्षसह ने पोस्टमॉर्टम कराया।
पुलिस ने बताया गांव जुजहारा निवासी 55 वर्षीय महिला नारंगी प्रात: खेत से चारा लेकर अपने घर लोट रही थी कि इस दौरान नीचे लटक रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलस जाने से मौत हो गई।
चार अनाथ बच्चों को भीख मांगते पकडा
शहर में भीख मांगते और कचरा बीनते बालकों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चार बच्चों को पकडकर बाल सुरक्षा समिति को सौपा गया।
मानव तस्करी विरोधी टीम जिला भरतपुर, चाईल्ड हैल्प लाईन भरतपुर द्वारा शहर भरतपुर में ऑपरेशन स्माईल-द्वितिय अभियान के तहत लावारिस व अनाथ व उपेक्षित बच्चों को उनके परिवारजनों की तलाश करने , उनके उचित पुर्नवास, देखरेख, सरंक्षण हेतु हीरादास सर्किल, रेलवे स्टेशन बजरिया से कुल 4 नाबालिग बच्चों को भीख मांगते, कचरा बीनते हुए पकडा गया।
चारों को संरक्षण में लिया चाईल्ड लाईन भरतपुर के सुपुर्द किया गया जिन्हें बाल कल्याण समिति भरतपुर के समक्ष पेश किया जाएगा। उनके परिजनों की तलाश की जाकर उनकों सुपुर्द किया जाएगा।