नई दिल्ली। जेमिनी अरेबियंस टीम की फ्रेचांइजी ने सोमवार को मास्टर चैंपियंस लीग (एमसीएल) में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज वीरू को एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए टीम का निदेशक भी बनाया है।एमसीएल में क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर ही खेल रहे हैं लेकिन सहवाग अपनी टीम में शामिल विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाडि़यों का नेतृत्व करेंगे।
कुमार संगकारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेड हाज, जस्टिन कैंप, मुथया मुरलीधरन, काइल मिल्स, राणा नावेद उल हसन, आशीष बगाई और सकलेन मुश्ताक जैसे स्टार खिलाड़ी सहवाग की कप्तानी में खेलेंगे।
टीम की संरक्षक मेधा अहलुवालिया ने सहवाग को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि हमें वीरेंद्र सहवाग को अपना कप्तान और टीम निदेशक बनाने की घोषणा करते हुए काफी खुशी है। वह शानदार क्रिकेटर हैं और हमें यकीन है खेल में उनका अनुभव और समझ हमें जीत दिलाएगा।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके लगभग 250 खिलाड़ी एमसीएल का हिस्सा हैं जिसमें छह फ्रेंचाइजियां खिताब के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और शारजाह में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा।