Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भ्रष्टाचार के मामले में चीन के पूर्व उप सुरक्षा मंत्री को 15 साल जेल - Sabguru News
Home World Asia News भ्रष्टाचार के मामले में चीन के पूर्व उप सुरक्षा मंत्री को 15 साल जेल

भ्रष्टाचार के मामले में चीन के पूर्व उप सुरक्षा मंत्री को 15 साल जेल

0
भ्रष्टाचार के मामले में चीन के पूर्व उप सुरक्षा मंत्री को 15 साल जेल
former china deputy security minister sentenced to 15 years
 former china deputy security minister sentenced to 15 years
former china deputy security minister sentenced to 15 years

बीजिंग। चीन के पूर्व उप सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ली दांगशेंग को भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को 15 वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत वह सजा पाने वाले शीर्ष अधिकारी हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ली दांगशेंग के पूर्व घरेलू सुरक्षा प्रमुख झोउ योंगकांग के साथ संबंध थे जिन्हें जून में चीन के सबसे बड़े घोटाले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

गलत तरीके से करीब 2.2 करोड़ युआन (35 लाख अमरीकी डॉलर) की संपत्ति स्वीकार करने और वर्ष 1996 से 2013 के बीच के अपने कार्यकाल के दौरान सत्ता के दुरूपयोग से जुड़े आरोप को लेकर ली पर तियानजिन की एक अदालत में अक्तूबर में मुकदमा चलाया गया।

वर्ष 1996 से 2013 के मध्य वह लोक प्रसारक सीसीटीवी के उपाध्यक्ष और चीन के सत्तारूढ़ दल के केंद्रीय समिति के राजनीतिक एवं कानूनी मामलों के आयोग के सदस्य थे। ली के खिलाफ वर्ष 2013 के अंत में जांच शुरू की गई।

जून 2014 में ली को अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) से निष्कासित कर दिया गया। ली के मामले में की गई एक जांच में यह पाया गया कि उन्होंने अपने पद का लाभ उठाया।