वलसाड। वलसाड शहर की जमनाबाई हाई स्कूल और आरएमवीएम स्कूल मे कोई बच्चा फंसा होने और उसके रोने की आवाज आने की अफवाह फैलने पर रात के समय लोगों का आसपास जमावड़ा लग गया। करीब एक घण्टे के सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सासं ली।
जानकारी के अनुसार शहर के धनभूरा रोड पर स्थित जमनाबाई हाई स्कूल और आरएमवीएम स्कूल में किसी एक में देर रात को किसी बच्चे के रोने की आवाज किसी ने सुनी और आसपड़ोस में लोगों में बात फैला दी। बात पुलिस थाने तक पहुंची तो सिटी पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा।
मौके पर सैकड़ों लोग जमा होने पर स्कूल में घुस गए। पुलिस ने स्कूल के संचालक को भी बुला लिया। रात करीब 10 बजे तक पूरी स्कूल छानमारी पर कहीं कोई बच्चा या कोई दूसरा नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और सभी को अपने घर रवाना कर दिया।
ईस बारे मं आरएमवीएम की आचार्य अल्पा का कहना था की किसी ने अफवाह फैला दी की कोई बच्चा फंसा हुआ है। स्कूल में 24 घण्टे वोचमेन रहता है और पूरी स्कूल छूटने के बाद सभी कमरों की जांच के बाद कमरे बंद किए जाते हैं।
सिटी पोलीस के स्टाफ ने जानकारी दी की स्कूल के सभी कमरे खोल कर देखे गए बाथरूम और लोबी भी चेक की गई तथा टेरेस पर भी जांच की गई पर कही कोई नहीं दिखा था जो की बच्चा फंसा होने की अफवाह से सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। उनको काबू में करना काफी कठिन हो गया था पर किसी तरह से मामला शांत किया गया।