Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रस्सा खेंच स्पर्धा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रशासन ने ठोका दावा - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad रस्सा खेंच स्पर्धा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रशासन ने ठोका दावा

रस्सा खेंच स्पर्धा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रशासन ने ठोका दावा

0
रस्सा खेंच स्पर्धा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रशासन ने ठोका दावा
Towing pull event : bharuch Administration claims filed for Guinness Book of World Records
Towing pull event : bharuch Administration claims filed for Guinness Book of World Records
Towing pull event : bharuch Administration claims filed for Guinness Book of World Records

भरुच। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ से पहले भरुच शहर के मध्य में स्थित हॉस्टल ग्राउंड में दो दिवसीय रस्सा खेंच स्पर्धा में साढ़े चार हजार स्पर्धकों ने भाग लेकर पूर्व में बने विश्व रिर्काड को तोड़ दिया। जिला प्रशासन की ओर से भरुच में आयोजित की गई इस स्पर्धा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिर्काड में स्थान दिलाने के लिए दावा ठोका गया है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिर्काड की ओर से आई टीम ने भी सभी दावों, आंकड़ों, नामांकन व गवाहों की रिपोर्ट एकत्र कर ली है व इसके बाद कुछ दिनों के भीतर स्पर्धा को गिनीज बुक में स्थान देने की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने की कार्यवाही शुरु की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ.विक्रांत पान्डेय के मार्गदर्शन में सोमवार व मंगलवार को हास्टल ग्राउंड में गिनीज बुक का रिर्काड तोडऩे के लिए रस्सा खेंच स्पर्धा का आयोजन किया गया था। रस्सा खेंच स्पर्धा को लेकर खिलाडिय़ों के साथ लोगों में काफी उत्साह व्याप्त रहा। लोगों ने स्पर्धा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। स्पर्धा के समाप्त होने के बाद मंगलवार की शाम को जिला प्रशासन की ओर से वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान पाने के लिए अपनी ओर से दावा ठोंका गया। गिनीज बुक की टीम इस स्पर्धा को बुक में स्थान दिलाने के लिए अपने मानको पर स्पर्धा की जांच में जुट गई है।

जिले की झोली में आएगा तीसरा अंन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार

रस्सा खेंच स्पर्धा को अगर गिनीज बुक में स्थान मिल गया तो जिले की झोली में यह तीसरा अंन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार होगा। जिला कलेक्टर डॉ.विक्रांत पान्डेय के जिले की कमान संभालने के दस माह के भीतर जिले को तीसरा अंन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है जो जिले के लिए गर्व वाली बात है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सफाई अभियान को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिर्काड में तथा नदी के बीच योगा को गिनीज बुक में स्थान मिला था।

स्पर्धा को लेकर रहा उत्साह

रस्सा खेंच स्पर्धा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा। स्पर्धा में एक सौ बत्तीस टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में 1061 प्राथमिक शिक्षको के साथ 53 माध्यमिक व उत्तर माध्यमिक स्कूल, 3600 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के छात्र, 13 कालेज की टीम व 117 कालेज के विद्यार्थियों सहित नागरिकों व पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया था।
अमरीका में दर्ज है रस्सा खेंच का विश्व रिकार्ड

गिनीज बुक में रस्सा खेंच स्पर्धा का रिर्काड अमरीका के नाम दर्ज है। अमरीका के रोयेस्टर शहर में बाईस सितंबर 2012 को काप्पा पसी व जेटा टाउ आल्फा के द्रारा आयोजित रस्सा खेंच स्पर्धा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान दिया गया है। इस स्पर्धा में 1574 लोगों ने हिस्सा लिया था। अब यह रिकार्ड भरुच जिले के नाम होने जा रहा है। भरुच जिला कलेक्टर डॉ.विक्रांत पान्डेय ने कहा कि रस्सा खेंच स्पर्धा में गुजरात के भरुच जिले ने विश्व रिकार्ड को मंगलवार को तोड़ दिया है। गिनीज बुक में स्थान हासिल करने के लिए दावा किया गया है। स्पर्धा को स्थान मिलने की घोषणा गिनीज बुक की ओर से की जाएगी।