मुंबई। केन्द्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे राज्य के प्रतियोगी छात्रों को सरकार हर माह 10 हजार रुपए देने वाली है। इस तरह का निर्णय मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वालों छात्रों को लाभ मिल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार यदि कोई विद्यार्थी आईएएस मुख्य परीक्षा में फेल हुआ तो उसके अगले वर्ष उसकी मुख्य परीक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी।
प्रतियोगी छात्र के प्री एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के लिए दी जानेवाली शिष्यवृत्ति के रूप में प्रतिमाह 10 हजार रुपए निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस तरह सरकार राज्य के युवाओं को अखिल भारतीय सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
शिष्यवृत्ति योजना के तहत उम्मीदवार को परीक्षा के पूर्व तैयारी के लिए दिल्ली में प्राइवेट संस्था में प्रशिक्षण के लिए 10 हजार रुपए मिलेगे। सरकार की ओर से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए 23 करोड़ , 46 लाख रुपए की निधि का इंतजाम किया गया है।
सरकार का मानना है कि इस योजना के जरिये बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस तैयार करने में सफलता मिलेगी।