पाली। पाली जिला पुलिस ने पुलिस थाना फालना में जादरी रोड पर छाता व्यवसायी बाबू लाल जैन के साथ हुई लूटपाट व हत्या का राजफाश करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक पाली दीपक भार्गव ने बताया कि 9 जनवरी को बाबूलाल जैन अपने डाईवर लक्ष्मणसिंह के साथ कार से गुजरात से फालना आ रहे थे। रात्रि में करीब 11.30 बजे खिन्दारा व जादरी गांव के बीच में अज्ञात हमलावर जैन से मार पीट कर मोबाईल व रुपए छीन कर ले गया। इस दौरान बाबू लाल जैन घायल हो गए व ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
भार्गव ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित कर घटना के करीब 48 घन्टे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर के ड्राईवर पैरवा निवासी लक्ष्मणसिंह व उसके साथी बडा गुडा (बगडी) निवासी गोविन्दसिह रावत को हिरासत में लिया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने वारदात को अन्जाम देना स्वीकार कर लिया है। सुनियोजित ढंग से गुजरात से रवाना होने से पहले ही साजिश तैयार कर ली थी। खिन्दारा गांव व जादरी गांव के बीच सुनसान जगह पर वारदात को अन्जाम दिया गया।
बाबूलाल जैन के चोटिल हो जाने से डर कर दोनों रुपयों का भरा बैंग लूटने में असफल रहे। चालक लक्ष्मणसिंह पुलिस को शुरू में गुमराह करता रहा मगर गहन पूछताछ के दौरान अपने साथी गोविन्दसिंह के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम देना बताया है। दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को इन्हे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया जाएगा।