इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के पठानकोट हमले के मुख्य साजिशकर्ता जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके साथ 12 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके कई कार्यालयों को भी सील कर दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली है, हांलाकि पाक सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर और उसके 12 साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। अजहर को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है। गिरफ्तार लोगों में मसूद के भाई और जीजा भी शामिल है।
इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि वह अपनी सीमा के अंदर आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसमें यह भी कहा गया है कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर जो भी सबूत भारत ने दिए हैं उसके आधार पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।