मुजफ्फरपुर। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मौकापरस्त ताकतें देश को बांटने की साजिश में लगी हैं। इन ताकतों ने अफवाह फैला रखी है कि नीतीश सरकार जाने वाली है।
इस दुश्प्रचार के खिलाफ 15 जनवरी से मैं पूरे देश का दौरा करूंगा ताकि गरीब दिग्भ्रमित नहीं हों। उन्होंने ये बातें कांटी प्रखंड के शेरूकाही स्थित दाता शाह मुहम्मद तेग अली के 59वें उर्स के मौके पर आयोजित समारोह में कही।
इसके पहले उन्होंने मजार पर मत्था टेक देश की उन्नति तथा आमजनों के कल्याण की मन्नतें मांगीं। इस अवसर पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि कहा कि नीतीश सरकार के कार्यों को देख विरोधियों को खटमल काटता रहता है। विरोधी रोज-रोज नई अफवाह फैलाते हैं।
खरमास के बाद भोंपू लेकर जनसंपर्क किया जाएगा। लोगों को सच बताया जाएगा, ताकि वे दिग्भ्रमित न हो सकें। उन्होंने कहा, हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई ये सब आदम की संतानें हैं। आपसी भाईचारा और अमन-चैन के लिए हम और नीतीश मिलकर मिलकर काम करेंगे और केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।