मुंबई। वयस्क हॉस्य फिल्मों को लेकर होने वाले हंगामे का कारण फिल्म अभिनेता तुषार कपूर की समझ से परे है और उनका कहना है कि यहां पर ऐसी फिल्मों को लेकर पूर्वाग्रह का आलम है।
‘क्या कूल हैं हम’, ‘क्या कूल हैं हम 2’ जैसी वयस्क हॉस्य फिल्मों में अभिनय करने वाले 39 वर्षीय तुषार अब इसी श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ और एक अन्य वयस्क हॉस्य फिल्म ‘मस्तीजादे’ में नजर आने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता ने मुझे वयस्क हॉस्य फिल्में करने की अनुमति दी कि कुछ चीजों को लेकर जब तक सीमा है और कहानी अच्छी है तो मैं करूं। मुझे समझ में नहीं आता है कि हर कोई वयस्क हॉस्य फिल्मों को लेकर हंगामा क्यों करने लगता है।
तुषार को यह समझ में नहीं आता है कि जब दर्शक अमरीकन फिल्में देख सकते हैं तब यहां पर वयस्क हॉस्य फिल्मों को लेकर हंगामा क्यों मचाया जाता है।
तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी और मंदाना करीमी की मुख्य भूमिका वाली ‘क्या कूल हैं हम 3’ फिल्म 22 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।