कोलकाता। सारदा चिटफंड मामले के आरोपी तृणमूल नेता मदन मित्र जेल में आज कल हनुमान चालीसा पढ रहे हैं।
गुरूवार को अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मदन मित्र ने दिलचस्प तुकबंदी करते हुए कहा कि मैं पहले था प्रभावशाली, फिर बना बाहुबली और अब मैं हूं सिर्फ बजरंग बली।
उन्होंने बताया कि आज-कल जेल में वे सिर्फ हनुमान चालीसा पढ कर वक्त गुजारते हैं। उन्होंने अर्थपूर्ण लहजे में कहा कि मैंने तो सब छोड दिया फिर भी वे लोग मुझे नहीं छोड रहे हैं।
इस दिन मदन मित्र गेरुआ रंग का कुर्ता पहन कर अदालत आए थे। पत्रकारों ने जब उनसे इसकी वजह पूछी तो मदन मित्र ने कहा कि आत्मबोध प्राप्त करने के लिए उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण करना शुरू किया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वे विधानसभा चुनाव लडेंगे? मदन मित्र का उत्तर था कि पार्टी की इच्छा ही मेरी इच्छा है।
उल्लेखनीय है कि मदन मित्र सारदा मामले में विगत एक साल से जेल में हैं। गत अक्तूबर माह में उन्हें निचली अदालत से जमानत मिली थी लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी जिसके चलते उन्हें दोबारा जेल जाना पडा।