अजमेर। अजमेर के पुलिस थाना आदर्शनगर अन्तर्गत रेलवे लाइन पर बम होने की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से अजमेर पुलिस दिनभर हैरान और परेशान रही।
गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति ने रेल ट्रेक पर तिरंगा और लाल झंडा लगाकर एडीएम सिटी हरफूल सिंह यादव को फोन कर दिया। उसने फोन पर बम रखने की सूचना दे डाली। इससे प्रशासन और पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया।
पुलिस नियत्रंण कक्ष को योगेन्द्र नाम के व्यक्ति ने टेलिफोन पर ईत्तला दी की नसीराबाद रोड आडी पुलिया रेलवे ट्रेक पर बम रख दिया है। जिस पर आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पंहुची।
जांच के बाद पुलिस ने योगेन्द्र अजमेरा उर्फ फौजी, हीरालाल उर्फ राधे व महेन्द्र मेंधवंशी उर्फ मेंटल को रेलवे लाइन पर बम रखने की झूठी अफवाह फैलाने व शांतिभंग होने का अंदेशा होने के जुर्म में गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अफवाह पफैलाने वालों में से क आरोपी का घर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर में आ रहा है।
उसने पीएमओ से लेकर रेल मंत्रालय तक पत्र भेजा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विरोध स्वरूप उसने यह कदम उठाया। बहरहाल एसपी नितिनदीप ब्लग्गन और अन्य अधिकारी मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ और जांच में जुटे हैं।