लखीमपुर। लखीमपुर जनपद पुलिस के सामने एक दुःखद हादसे में दुष्कर्म की शिकार किशोरी के मौत का मामला आया है। तीन दिनों तक गांव वालों की बातें सुनते हुए अंदर से टूट चुंकी दुष्कर्म पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली।
लखमीरपुर के गोला कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपने आवास के बाहर से लापता हुई एक किशोरी जब लौटी तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाते हुए अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही। इस पर परिजनों ने लो0क-लज्जा के भय से पुलिस में जाने से इंकार कर दिया।
घटना की जानकारी गांव में जंगल की आग के भांति फैली और लोग किशोरी के आवास पर आ कर परिजनों से चर्चा करने लगे। गांव वालों की बातें सुनते सुनते घुटन से किशोरी मानसिक तनाव में आ गई और बीती रात मिट्टी का तेल डालकर किशोरी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
गोला कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ए.सी. श्रीवास्तव ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी कि परिजनों के पुलिस तक न आने के कारण ही ये घटना हुई है। किशोरी लगातार मानसिक तनाव में थी।
घटना में आरोपी युवक के विरूद्ध दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही पुलिस उसे पकड़ लेगी। वहीं परिजनों ने बताया है कि युवक दुसरे सम्प्रदाय का है, इसके लिए उन्हें पुलिस जवानों की सुरक्षा भी दी गई है।