मुंबई। मशहूर फिल्मकार अनिल गांगुली का संक्षिप्त बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां उनके निवास पर निधन हो गया। वह 82 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने तड़के अंतिम सांस ली और उनका दिन में करीब एक बजे अंतिम संस्कार किया गया।
गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेाक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया। उन्हें सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता है। दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
उनकी अन्य उल्लेानीय फिल्में ‘साहेब’, ‘तृष्णा’, ‘खानदान’, ‘हमकदम’, ‘प्यार के काबिल’, ‘बलिदान’ 1990 में बंगाली बोलीदान, ‘दुश्मन देवता’ आदि हैं। उनकी बेटी रूपाली गांगुली टेलीविजन और नाट्य कलाकार हैं और उनके बेटे विजय गांगुली निर्देशक एवं कोरियोग्राफर हैं।