Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राज्य में कानून का राज कायम है और कायम रहेगी : नीतीश कुमार - Sabguru News
Home Bihar राज्य में कानून का राज कायम है और कायम रहेगी : नीतीश कुमार

राज्य में कानून का राज कायम है और कायम रहेगी : नीतीश कुमार

0
राज्य में कानून का राज कायम है और कायम रहेगी : नीतीश कुमार
nitish Kumar critics says no law and order problem in bihar
nitish Kumar critics says no law and order problem in bihar
nitish Kumar critics says no law and order problem in bihar

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि सरकार हर कीमत पर राज्य में कानून का राज कायम रखने के लिए कृतसंकल्प है। राज्य में कानून का राज है और आगे भी कायम रहेगा।

उन्होंने कहा कि अपराध की घटना राज्य एवं राज्य के बाहर भी घटित हो रही है। छिटपुट घटनाओं को समेकित कर प्रस्तुत करने से लोगों को परेशानी होती है। घटनाएं अलग प्रकार की दिखती हैं।

एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए है, हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी ली जा रही है तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

घटना के तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई हो रही है और अपराधी पकड़े जा रहे हैं। अपराधी चाहे कोई हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सरकार हर घटना को गंभीरतापूर्वक लेती है तथा दोषी को दंड दिलाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा के इंजीनियर डबल मर्डर हत्याकाण्ड को लॉजिकल इण्ड तक पहुंचाया जायेगा। हर हाल में दोषी पकड़े जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग छोटी-छोटी एवं अलग-अलग घटनाओं को जोड़कर बताते हैं ताकि लोगों को परेशानी महसूस हो, ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है। हमारी सरकार तो जनादेश के मुताबिक लोगों को किए गए वायदों को पूरा करने और जनहित के कार्यों को करने में लगी रहती है। मेरा वक्त इन्हीं कामों में लगता है।

हमने सात निश्चय की बात की थी। उनको ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा हर विभाग को आवश्यक निदेश दिए गए ताकि मिशन मोड में काम हो और राज्य के विकास एवं लोगों की खुशहाली का काम तेजी से हो सके। उन्होंने कृषि रोड मैप, मानव विकास मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन की बात भी कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि नियमित रूप से विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी मीडिया को दी जाए, इसके लिए पुलिस मुख्यालय में व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि एडीजी स्तर के पदाधिकारी मीडिया को घटनाओं एवं उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी ससमय दें ताकि लोगों को सही एवं पूरी जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। सरकार संगठित अपराध को भी समूल नष्ट करने के लिये कारगर कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को धमकी मिलती है तो इसकी सूचना ससमय पुलिस को दी जाए। सूचना देने के उपरान्त पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। सूचना के बाद कार्रवाई नहीं करने वाले कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।