मेलबर्न। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल के तेजतर्रार (96) और सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श की शानदार (62) पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में तीन विकेट से हराकर श्रृंखला जीती।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीसरी एकदिवसीय श्रृंखला गंवाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहले अपने घर में दक्षिण अफ्रीका और उससे पहले बांग्लादेश से उसके घर में ही एकदिवसीय श्रृंखला हारी थी। जबकि कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत से पहले वेस्टइंडीज से एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमाया था।
कंगारू टीम ने एक बार फिर से अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को लगातार तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत से मिले 296 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 48.5 ओवर में 296 का स्कोर कर मुकाबला अपने नाम किया।
सलामी जोड़ी एरोन फिंच और मार्श अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फिंच (21) को विकेटकीपर धोनी के हाथो कैच आउट कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
पिछले दोनों मुकाबलों के जीत के हीरो रहे कप्तान स्टीव स्मिथ लंबी पारी नहीं खेल पाए और उनका विकेट लेग स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथो कैच आउट कराया। स्मिथ ने अपनी 41 रन की पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके जमाए।
इसके बाद जॉर्ज बैली (23) भी कुछ खास नहीं कर पाए और जडेजा द्वारा धोनी के हाथो स्टंप आउट हुए। दबाव से घिरी हुई ऑस्ट्रेलिया टीम को ग्लैन मैक्सवेल ने बाहर निकाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए लेकिन जबतक वह टीम को जीत से 1 रन दूर पर छोड़ गए।
मैक्सवेल ने 83 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से तेजतर्रार 96 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श (17), मैथ्यू वेड (06) ने अपने-अपने विकेट गंवाए जबकि फॉक्नर 21 और हेस्टिंग्स 0 रन पर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से उमेश यादव, इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को क्रमशः दो-दो विकेट हासिल हुए।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पिछले दो मुकाबलों के शतकवीर बल्लेबाज रोहित शर्मा (06) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और लंबे समय से शतक की तलाश में जुटे विराट कोहली ने टीम को संभाला।
धवन ने अपने खेल के विपरीत धीमी पारी खेलते हुए तेज गेंदबाज हेस्टिंग्स का शिकार बने। हेस्टिंग्स ने धवन को 68 के स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने अपनी 68 रन की पारी में 91 गेंदों में नौ चौके जमाए। फिर कोहली और रहाणे टीम के खेवनहार बने।
कोहली ने अपने करियर में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने के साथ 24वां शतक जमाया। उन्होंने 117 रन की पारी में 117 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के जडे़।
भारत को 295 के स्कोर तक पहुंचाने में अजिंक्य रहाणे ने कोहली का अच्छा साथ निभाते हुए श्रृंखला का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 55 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 50 रन की पारी खेली।
इसके बाद कप्तान धोनी ने दो चौके और दो छक्के की मदद से तेजतर्रार नौ गेंदों में 23 रन बनाए। भारतीय टीम में पर्दापण करने वाले गुरकीरत सिंह मान (08), रविंद्र जडेजा (नाबाद 06) और रिषि धवन (नाबाद 03) तेज पारी नहीं खेल पाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन हेस्टिंग्स सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने निर्धारित 10 ओवर में 58 रन खर्च कर चार विकेट झटके। तेज गेंदबाज रिचर्डसन और फॉक्नर को क्रमशः एक-एक विकेट मिला। भारत अपनी लाज बचाने के लिए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में 20 जनवरी को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।