Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलविंदर सिंह का लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा - Sabguru News
Home Chandigarh सलविंदर सिंह का लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा

सलविंदर सिंह का लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा

0
सलविंदर सिंह का लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा
pathankot attack : court allows NIA to conduct lie-detector test on Salwinder Singh
 pathankot attack : court allows NIA to conduct lie-detector test on Salwinder Singh
pathankot attack : court allows NIA to conduct lie-detector test on Salwinder Singh

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह का लाई-डिटेक्टर परीक्षण होगा। पठानकोट आतंकवादी हमला मामले में बार-बार अपना बयान बदलने वाले सलविंदर सिंह का झूठ पकड़ने वाला टेस्ट करने की मंजूरी दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को दे दी।

एनआईए की टीम ने जिला न्यायाधीश अमरनाथ की अदालत में सलविंदर पर लाई-डिटेक्टर परीक्षण करने के लिए आवेदन दाखिल किया था।

अदालत के सूत्रों के अनुसार एनआईए ने चैंबर में हुई सुनवाई में न्यायाधीश को बताया कि पूछताछ के दौरान सलविंदर के बयानों में विसंगतियां हैं, इसलिए परीक्षण करने की अनुमति दी जा सकती है।

सलविंदर ने भी परीक्षण के लिए न्यायाधीश के सामने अपनी सहमति दी। एनआईए के आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने एजेंसी को तीन दिन के भीतर लाई-डिटेक्टर परीक्षण कराने का निर्देश दिया।

फिलहाल पंजाब सशस्त्र पुलिस की 75वीं बटालियन में सहायक कमांडेंट के तौर पर पदस्थ सलविंदर को एक-दो जनवरी को आतंकवादी हमले से कुछ दिन पहले ही गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पद से स्थानांतरित किया गया था और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे।

सलविंदर ने कहा था कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को पठानकोट वायु सेना स्टेशन में घुसने से पहले आतंकवादियों ने उनकी कार का अपहरण कर लिया था। उन्होंने दावा किया था कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और बाद में छोड़ दिया क्योंकि वे उन्हें पहचाने नहीं थे।