जयपुर। जेएलएफ का आयोजन स्थल बदलने की मांग को ले कर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायरकी गई है। इस याचिका पर 20 जनवरी को सुनवाई होगी। जेएलएफल जयपुर के डिग्गी पैलेस में 21 से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
शुरूआत में छोटे स्तर पर आयोजित हुआ यह फेस्टिवल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो गया है। जनहित याचिका दायर करने वाले डॉक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि इस फेस्टिवल का दायरा अत्यधिक बढ़ गया है। हर साल यहां आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
एक दिन में 50 हजार से ज्यादा लोग यहां आ जाते हैं। ऐसे में अब इसके आयोजन स्थल डिग्गी पैलेस को बदलने की जरूरत है। यह जगह बेहद छोटी है। लोगों को आयोजन स्थल के अंदर तो परेशानी होती ही है बाहर भी सड़कों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।
उनका कहना है कि हमें ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से कोई परेशानी नहीं है लेकिन लोगों को परेशानी न हो यह देखा जाना भी जरूरी है। डा.गुप्ता ने बताया कि मौजूदा आयोजन स्थल पर फेस्टिवल के आयोजन के मामले में पुलिस ने नेगेटिव रिपोर्ट दी है।
आयोजकों द्वारा चाही गई अनुमति पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय ने इस स्थल को सुरक्षा, कानून व्यवस्था और ट्रेफिक की दृष्टि से इतने बडे आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं माना है। हमने जनहित याचिका में पुलिस की रिपोर्ट भी लगाई है। हम चाहते हैं कि आयोजन तो होए लेकिन जनता की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।