जयपुर। जगतपुरा में रामनगरिया रोड़ पर एसकेआईटी कॉलेज के पास सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीबीजे बैंक के एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश की। वारदात के दौरान गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीछा कर दो बदमाशों को दबोच लिया और एक घंटे बाद ही अन्य दो बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एटीएम में करीब तेईस लाख रुपए थे।
थानाप्रभारी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि रामनगरिया रोड़ पर एसकेआईटी कॉलेज के पास एसबीबीजे बैंक का एटीएम है। रात करीब ढ़ाई बजे ड्यूटी ऑफिसर एएसआई भवानी सिंह चालक सांवलराम के साथ गश्त कर रहे थे।
पुलिस की गाड़ी जैसे ही एटीएम के पास पहुंची, जीप की लाईट देखकर चार बदमाश भागने लगे। एएसआई और चालक ने पीछा कर दो बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने मौके से एटीएम तोडऩे में काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। कुछ देर बाद बाकी के दो बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एटीएम में करीब तेईस लाख रुपए भरे हुए थे। गिरफ्तार करतार सिंह, रवि, राजेश और रामनिवास हैं। चारों बदमाश दौसा और भूसावर के रहने वाले हैं।
शराब दुकान से बोतलें-नकदी चोरी
शहर के सोडाला इलाके में अज्ञात नकबजनों ने शराब की दुकान का ताला तोडक़र हजारों की अंग्रेजी शराब व नकदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार सोडाला इलाके के इण्डस्ट्रीयल एरिया में स्मिता अग्रवाल के नाम से अंग्रेजी शराब की दुकान है। सैल्समेन सोमवार रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। मंगलवार सुबह पहुंचे तो दुकान का शटर ऊंचा मिला। सैल्समेन ने मामले की जानकारी मालिक को दी। खबर लिखे जाने तक चोरी हुए सामान व नकदी का सही आकलन नहीं हो पाया है। पुलिस ने दुकान में रखे स्टॉक के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दो सूने मकानों के ताले टूटे
करधनी इलाके में शातिर नकबजनों ने सूने मकान की रैकी कर दो मकानों के ताले तोडक़र हजारों की नकदी व सोने -चांदी के आभूषण चोरी की व फरार हो गए। पीडि़तों को वारदात की जानकारी घर पहुंचने पर चली। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएफएल टीम की सहायता से घटना स्थल से महत्नपूर्ण साक्ष्य जुटाकर अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार करधनी रिद्वी सिद्वी -3 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि तीन पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात नकबजन ने सूने मकान का ताला तोडक़र अलमारी में रखे दो बैग में सोने की अंगूठी व चांदी चेन,पायल चोरी कर ली और फरार हो गए।
वही प्रेम नगर झोटवाडा निवासी अनिल शुक्ला का आरोप है कि कृष्णा विहार कॉलोनी गैस गोदाम के पीछे उसका मकान है सोमवार को अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात नकबजन ने सुने मकान का ताला तोडक़र अलमारी से 15 हजार की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनो अलग-अलग चोरी की वारदातों में अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।