गुना। वह कहते है कि सांसद सिर्फ सपना ही दिखाते हैं, मैं उन्हें इस मंच पर आमंत्रित कर यह बताना चाहता हूं कि मैं सिर्फ सपने दिखाता ही नहीं, उन्हें पूरा भी करता हूं, मैने म्याना रेलवे स्टेशन का सपना दिखाया था और आज उसे पूरा करके भी दिखा दिया है।
ऐसा ही एक सपना मेरे पिताजी स्व. माधवराव सिंधिया ने क्षेत्र की जनता को दिखाया था, सपना गुना- इटावा रेलवे लाइन का, तब हरेक ने इस प्रोजेक्ट को असंभव करार दे दिया था, किन्तु अब तमाम बाधाओं को पूरा करते हुए हम उस सपने को पूरा करने जा रहे हैं। यह बात क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही।
ज्योतिरादित्य सिंधिया म्याना में
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि म्याना क्षेत्र के लिए म्याना, मावन, खोकर 30 किलोमीटर सड़क 25 लाख की लागत से बनने जा रही है, साथ ही राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना से छह सब स्टेशन भी बनने वाली हैं।
इस मौके पर रेलवे के डीआरएम आलोक कुमार ने कहा कि म्याना रेलवे क्रासिंग स्टेशन बनने से जनता और यात्री दोनों का समय बचेगा। इस स्टेशन का भूमि 6 अक्टूबर 2012 में सांसद सिंधिया के हाथों से हुआ था। उन्हीं के हाथों से अब लोकापर्ण किया जा रहा हैं। इस मौके पर इंकाध्यक्ष योगेंद्र लुंबा और विधायक महेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इंटरसिटी के स्टापेज की मांग
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने स्टिेशन पर इंटरसिटी टे्रन का स्टापेज करने के साथ ही डिग्री कॉलेज और टिकट विडों की मांग भी की। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके । इसी तरह कस्बे से स्टेशन तक सड़क निर्माण की मांग भी की। इसके साथ ही सांसद सिंधिया ग्रामीण अंचल के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।