Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाईजैक हुए तीन दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गेस्टहाउस से छुड़ाया - Sabguru News
Home India City News हाईजैक हुए तीन दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गेस्टहाउस से छुड़ाया

हाईजैक हुए तीन दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गेस्टहाउस से छुड़ाया

0
हाईजैक हुए तीन दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गेस्टहाउस से छुड़ाया
kanpur police found bdc member in guesthouse
kanpur police found bdc member in guesthouse
kanpur police found bdc member in guesthouse

कानपुर। बिधनू पुलिस ने बुधवार देर रात बर्रा थानाक्षेत्र के दरोगा गेस्टहाउस में ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी द्वारा क्षेत्रपंचायत सदस्यों को हाईजैक करके मां वैष्णो देवी की यात्रा पर ले जा रहे थे।

सूचना पर पहुंचे कई थानों का फोर्स व दो सर्किल के सीओ ने गेस्टहाउस की घेराबंदी करके 28 पुरुष व 9 महिलाओं को पकड़कर बिधनू थाने लाई। जहां निजी मुचालके में रिहा कर दिया।

बीते हफ्ते प्रकाशित खबर ने असर दिखाया और प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सदस्यों पर नजर रखनी शुरू कर दी। प्रत्याशियों द्वारा सदस्यों को दिए जा रहे प्रलोभन जैसे लाखों रुपए, बाइक आदि देकर वोट खरीदे जा रहे थे।

kanpur police found bdc member in guesthouse
kanpur police found bdc member in guesthouse

बुधवार को उसी की तर्ज पर बिधनू ब्लॉक के तकरीबन 37 बीडीसी सदस्यों को दोपहर बर्रा स्थित दरोगा गेस्टहाउस में बुलाकर दावत दी गई साथ ही कम्बल वितरित करके रातोरात माँ वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग हुई। लेकिन प्रत्याशी के मेहनत पर पानी फिर गया और मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने उन्हें गेस्टहाउस से गिरफ्तार कर लिया गया।

बिधनू थाने लाए गए सदस्यों के नाम है रामप्रसाद कुरील, दशरथ, अनुज कुमार सिंह, राहुल, अवधेश कुमार, अशोक, संदीप, राम बहादुर, अन्नू सिंह, रामशंकर, जगदीश सिंह, सूबेदार, विनय पासवान, फूल सिंह, विजय सिंह, अमिता पाल आदि हैं।

kanpur police found bdc member in guesthouse
kanpur police found bdc member in guesthouse

मासूम हुए परेशान

महिला सदस्यों के साथ आए उनके मासूम बच्चे भी इस राजीनीति की चाल में कड़ाके की ठंड में परेशान हुए थाने में आने पर वो रोने लगे और किसी तरह उनकी मां ने उन्हें चुप कराया।

निजी मुचालके पर हुए रिहा

पकड़े गये सदस्यों को पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया और हिदायत दी की सात फरवरी के पहले आप अपने घर पर ही रहेंगे और किसी प्रलोभन में न आए।

प्रत्याशी का मास्टर प्लान

बताते चलें की आने वाली पांच फरवरी को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन है और सात फरवरी को वोटिंग के बाद शाम को परिणाम आना है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और अपने वोटर्स को अपने पाले में गिराने के लिए छह फरवरी तक के टूर का प्रोग्राम रखा गया ताकि उनके द्वारा खरीदे गए वोटर्स सामने वाले प्रतिद्वंदी के पास न पहुंच जाए।

सदस्यों ने कहा स्वेच्छा से गए गेस्टहाउस

बीडीसी सदस्यों ने बताया की उनको रमेश यादव ने जबरन गेस्ट हाउस नहीं बुलवाया था। वह अपनी मर्जी से वहां गए थे।