Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोशल मीडिया फ्रेंड ने ली आईबीएम इंजीनियर कुसुम की जान - Sabguru News
Home India City News सोशल मीडिया फ्रेंड ने ली आईबीएम इंजीनियर कुसुम की जान

सोशल मीडिया फ्रेंड ने ली आईबीएम इंजीनियर कुसुम की जान

0
सोशल मीडिया फ्रेंड ने ली आईबीएम इंजीनियर कुसुम की जान
ibm female employee kusum singla found murdered social media friend arrested
ibm female employee kusum singla found murdered social media friend arrested
ibm female employee kusum singla found murdered social media friend arrested

बेंगलुरु। आईबीएम में कार्यरत 31 वर्षीया कुसुम रानी सिंघला की हत्या उसके सोशल मीडिया फ्रेंड सुखबीर सिंह ने की थी। अरेस्ट करने के बाद पुलिस आरोपी को हरियाणा से बेंगलुरु ला रही है।

बेंगलुरु पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को कुसुम का शव दक्षिण पूर्व बेंगुलुरु के कडुगोडी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में रात को मिला था।

इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सुखबीर को उसके फोन कॉल व सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर हरियाणा से अरेस्ट किया। कुसुम रानी सिंघला पंजाब की रहने वाले थी और पिछले 6 महीने से बेंगलुरु में रह रही थीं। इंजीनियर कुसुम का ट्रांसफर उनकी कंपनी ने छह महीने पहले नोएडा से बेंगलुरु कर दिया था।

तलाकशुदा कुसुम महावीर किंग अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहती थीं। सोशल मीडिया पर कुसुम की सुखबीर से दोस्ती महज 3 माह पहले हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी मंगलवार को उनके अपार्टमेंट पहुंचा और गार्ड को बोलकर अंदर गया। वहां उसने कुसुम से 50 हजार रुपए की मांग की।

बात नहीं बनी तो उसने कुसुम से कहा कि वह उसे 5000 हजार रुपए एवं वापस जाने का टिकट दिलवा दे। लेकिन कुसुम ने उसे कुछ भी देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दिन दोपहर में उसने कुसुम की हत्या कर दी और सवा तीन बजे दोपहर फ्लैट से उनका एटीएम व चेक बुक लेकर चला गया।

पुलिस के अनुसार कुसुम की हत्या तारनुमा किसी चीज से गला घोंट कर की गई है साथ ही उस पर किसी चीज से हमले भी किए गए। इस हत्याकांड का खुलासा उसकी फ्लेटमैट ने शाम में साढ़े सात बजे शव देखने के बाद किया।

कुसुम की फ्लैटमेट निधि एक दूसरी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हैं और शाम में ऑफिस से लौटने के बाद उन्होंने कुसुम के शव को देखा और पुलिस को खबर की। इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज भी स्पष्ट नहीं है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुसुम की हत्या के पहले कौन शख्स उनके फ्लैट में आया था।