Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम से व्हील चेयर पाने वाले दिव्यांग की ठंड से मौत - Sabguru News
Home India City News पीएम से व्हील चेयर पाने वाले दिव्यांग की ठंड से मौत

पीएम से व्हील चेयर पाने वाले दिव्यांग की ठंड से मौत

0
पीएम से व्हील चेयर पाने वाले दिव्यांग की ठंड से मौत
wants replace viklang with divyang : pm modi in varanasi
wants replace viklang with divyang : pm modi in varanasi
wants replace viklang with divyang : pm modi in varanasi

वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्हील चेयर पाने की खुशी अभी मिली ही थी कि मौत ने एक दिव्यांग को अपने आगोश में ले लिया। पीएम से मिले व्हील चेयर से घर जा रहे दिव्यांग प्रकाश पटेल (18 वर्ष) की ठंड लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को उकरण बांटकर विश्व रिकार्ड बनाया। रोहनियां थानान्तर्गत गोविन्दपुर निवासी 18 वर्षीय प्रकाश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल प्रधानमंत्री के हाथों मिली व्हील चेयर पाकर खुश था।

कार्यक्रम के बाद वह घर जा रहा था। जब वह डीरेका स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास पहुंचा तभी उसके पेट में दर्द शुरु हो गया। परिजन प्रकाश को लेकर डॉक्टर के पास ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

wants replace viklang with divyang : pm modi in varanasi
wants replace viklang with divyang : pm modi in varanasi

हैदराबाद के छात्र को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के दीक्षांत समारोह में छात्रों से कहा कि अब वे खुद दीपक बनकर समाज को उजाला दें। इस दौरान हैदराबाद में आत्महत्या करने वाले दलित छात्र रोहित को याद कर वह भावुक हो गए और कुछ देर तक चुप रहे और फिर आगे बोले।

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण अपनी जगह होंगे। राजनीति अपनी जगह होगी, लेकिन सच्चाई यही है कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है। उसके परिवार पर क्या बीती होगी। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर को महान त्यागी और संघर्षशील बताते हुए छात्रों को उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा।

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के बाद जीवन की असली कसौटी शुरू होती है। मोदी ने छात्रों से कहा कि डा अंबेडकर की तरह अब आपके सामने समाज के लिए कुछ करने का समय आ गया है। दीक्षांत समारोह के दौरान ही छात्रों के एक गुट ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए। सभास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में छात्रों को बाहर निकाल दिया।

प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में लखनऊ से सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विवि (बीबीएयू) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने किया।