धर्मशाला। कांगड़ा जिला के गगल से सम्बध रखने वाले टैक्सी चालक विजय कुमार की हत्या के बाद उसकी गायब हुई कार के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज जारी की है। इस मामले के बाद दिल्ली पुलिस के अलर्ट के बाद जिला में भी अलर्ट जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गगल चैक से बीते 14 जनवरी देर शाम साढ़े आठ बजे को तीन संदिग्धों द्वारा पठानकोट के लिए किराए पर टैक्सी नम्बर एच.पी-01 डी 2440 की लेकिन बाद में 16 जनवरी तक उक्त चालक और टैक्सी के बारे में कोई पता नहीं चला जिसके चलते इसी दिन मृतक विजय कुमार के परिवारजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले की जांच कर रही पुलिस को बाद में 20 जनवरी को पुलिस को कोटला पुल के पास विजय कुमार की लाश मिली लेकिन कार गायब थी। इस घटना के बाद तीन लोगों द्वारा इस तरह गायब होना पुलिस के लिए भी काफी चुनौती बन गई है क्योंकि जिस तरह से हाल ही में पठानकोट में आंतकी हमला हुआ था उससे इस बात का शक है कि कहीं इस कार का इस्तेमाल किसी तरह की आंतकी घटना के लिए इस्तेमाल न किया जाए।
इस सारे घटनाक्रम के बाद दिल्ली पुलिस ने कार को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिला कांगड़ा से सम्बध रखने वाले टैक्सी चालक की हत्या और उसकी टैक्सी के गायब होने के बाद जिला के साथ लगते पठानकोट में भी अलर्ट जारी है।
उधर इस मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को कांगड़ा प्रवास के दौरान कहा कि हिमाचल पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। संदिग्धों को लेकर भी पुलिस की तलाश जारी है। वहीं इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी काम कर रही हैं।