इलाहाबाद। प्रेमी व उसके परिवार वालों की धमकी और धोखाधड़ी से छली गई एक युवती ने न्याय पाने के लिए पहले तो झूंसी थाना और फिर महिला एवं शिवकुटी थाने का कई बार चक्कर काट चुकी है अब वह विश्वमहिला सुरक्षा सेना के सहयोग से न्याय के लिए डीआईजी कार्यालय इलाहाबाद के सामने धरना देने का निर्णय ले लिया है।
संघ ने इसकी पूर्व सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुका है और चेतावनी दी है कि इस पूरे प्रकरण जिम्मेदारी शासन उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। इसके साथ ही युवती ने न्याय पाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, डीजीपी उत्तर प्रदेश सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगा चुकी है।
बतादें कि जिले के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया गांव की अराधना गौड़ पुत्री स्वर्गीय अशोक कुमार गौड़ का जिले के ही सोरांव तहसील के मलाक चैधरी गांव के रहने वाले अनुराग द्विवेदी पुत्र राधा रमण द्विवेदी से उस समय सम्बन्ध बना जब वह पिता की मौत हो गई थी। अपनी परेशानी अराधना ने अनुराग द्विवेदी से सुनाई। जिसके बाद दोनों यहां से भाग कर दिल्ली चले गए। वहां जाते समय अराधना लैपटाप, कपड़े, बीस हजार रूपए भी वह ले गई थी।
दिल्ली जाने के बाद दोनों एक साथ कमरा लेकर रहने लगे और इस बीच दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया और दोनों एक साथ-जीने मरने की कस्में खाई और नोयडा स्थित अक्षर धाम मंदिर में शादी कर ली। लेकिन यह बात जब अनुराग द्विवेदी के परिजनों को पता चली तो वे दोनों को लेने के लिए अनुराग के पिता व मां और मौसा सुधाकर एवं चाचा एवं परिवार के बड़े भाई मठलू गए और समाज में शादी का कराने का भरोसा देकर एक गाड़ी में लेकर चल दिए।
रास्ते में बोलेरों गाड़ी रोकी अराधना व उसके प्रेमी अनुराग द्विवेदी की पीटा और जान से मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए उसका पैसा व लैपटाप सहित सभी सामान छीन लिया और हाथपैर बांध करके झूंसी थाना क्षेत्र में फेककर फरार हो गए।
प्रार्थनी रात में किसी तरह घर पहुंची और अपनी मां से पूरी कहानी बताई। हालांकि अराधना की मां ने झूंसी थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। दूसरे दिन मेरी मां अनुराग द्विवेदी के घर शिवकुटी पहुंची तो वहां उसकी मां निकली और गाली गुप्ता देते हुए वापस कर दिया और घर का दरवाजा ही बन्द कर लिया।
इसके बाद थकहार करके अराधना ने सिविल लाइंस महिला थाने में भी न्याय पाने के लिए 5 जनवरी को तहरीर दी। लेकिन उसके बाद से वह लगातार पुलिस अधिकारियों का चक्कर काट रही है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रही है।
इस बीच उसने विश्व महिला सुरक्षा सेना की राष्ट्रीय चेयरमैन कान्ति पाण्डेय से मिली और गुहार लगाई। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि उसे न्याय दिलाएंगे। जिसके तहत उसने सूबे के मुख्यमंत्री सहित जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह इलाहाबाद डीआईजी कार्यालय पर 10 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेगी।