चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस में 7200 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को 6 लाख से ज्यादा आवेदकों के फार्म प्राप्त हुए हैं।
आवेदन के अनुसार एक पद के लिए औसतन 84 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। बताते चलें कि हरियाणा पुलिस विभाग ने 7 हजार कांस्टेबल और 200 सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन प्रकाशित किए थे।
इस बार भर्ती प्रकिया में फिजिकल टेस्ट के लिए तकनीक का इस्तेमाल होगा। यही नहीं दौड़ के दौरान उम्मीदवारों के हाथों पर डिजिटल चिप लगेगा और जैसे ही उम्मीदवार दौड़ेगा तब चिप के एक्टिव होने पर टाइम रिकॉर्ड हो जाएगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारतभूषण भारती ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया को 1 अप्रेल 2016 तक पूरा कर लिया जाएगा।