मुंबई। टीवी अदाकारा छवि मित्तल ने कहा है कि यह अच्छा है कि ‘सास बहू’ धारावाहिकों से दर्शक उब चुके हैं और इसने चैनलों पर नए कार्यक्रम लाने का दबाव बनाया है।
टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘तीन बहुरानियों’ में काम कर चुकी छवि का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों सास बहू सरीखे में काम करने के दौरान अभिनेता की रचनात्मक दब जाती है।
छवि ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर एक ही चीज देखते देखते उब गई हूं। एक अभिनेत्री के तौर पर भी मेरे लिए, मुझे लगता है कुछ नया होना चाहिए… अगर आप एक ही चीज करते रहेंगे तो नौ से पांच बजे की नौकरी और अभिनेता के काम में क्या फर्क रह गया। एक स्तर पर जाकर आपकी रचनात्मकता मर जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोग सास बहू के कार्यक्रमों से उकता चुके हैं और यह बहुत अच्छा है। इसने टीवी धारावाहिक निर्माताओं के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करने के लिए एक नया रास्ता खोला है।