मुंबई। भारतीय सिनेमा में महिलाओं को समर्पित दो महीने चलने वाला एक फिल्मोत्सव यहां शुरू हुआ है जिसमें रेड कार्पेट, फिल्मों का प्रीमियर, प्रदर्शनी और चर्चा जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
ओसियानामाज़ वुमनहुड – द बैटल टू बी दाइसेल्फ नाम का यह फिल्मोत्सव 23 जनवरी से शुरू हुआ है और यहां पर 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान लगाग 200 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
यह फिल्मोत्सव फिल्म, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव है। इस उत्सव में महिलाओं की बचपन से शुरू यात्रा से लेकर व्यस्क, गरिमामयी सौंदर्य, विवाह, मातृत्व, शक्ति एवं आध्यात्म के रूप से परिचय कराया गया है।
इस दौरान जाने-माने निर्देशक वेरा चितिलोवा, अपर्णा सेन, सई परांजपे, मारिया लुसिया बेमबर्ग, राचेल त्सांगरी, लायने रेमसे, हैफा अल-मंसूर और साफी फाये इत्यादि की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
इस फिल्मोत्सव के दौरान ही 19 से 28 फरवरी के बीच ओसियानाज सिनेफैन फेस्टिवल ऑफ एशियन, अरब एंड अफ्रीकन सिनेमा भी आयोजित होगा। इसके अलावा इंगमार बर्बमैन और शबाना आजमी भी बीते दौर पर प्रकाश डालने वाले सत्रों का हिस्सा होंगे तथा कई प्रतियोगिताएं ाी आयोजित होंगी। इस उत्सव के दौरान अरूणा वासुदेव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ओसियन्स फिल्म एंड लाइब्रेरी कलैक्शन भारतीय सिनेमा में महिलाओं का इतिहास विषय पर 1914 से अब तक की एक प्रदर्शनी भी इस दौरान 23 जनवरी से 27 मार्च तक यहां लगाएगा वहीं फाइन आर्ट्स एक्जिबिशन-वुमनहुड थू्र द आइज ऑफ इंडियन मॉडर्न एंड कंटेंपररी आर्ट की प्रदर्शनी 27 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित होगी।