जयपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा गुजरात के गांधीनगर में दिनांक 25 से 27 जनवरी के बीच आयोजित पैरालिंपिक चयन स्पर्धा में राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने इतिहास रच दिया। सुंदर ने राजस्थान के ही विश्व चैंपियन देवेंद्र झाझडिय़ा को परास्त किया तथा 62.04 मीटर दूरी भाला फेंककर रियो पैरालिंपिक एवं पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई किया।
उल्लेखनीय है कि सुंदर गुर्जर विश्व रिकार्ड तोडऩे में कुछ ही सेमी पीछे रह गए। सुंदर ने रियो पैरालिंपिक में भ्भारत के स्वर्ण पदक जीतने का दृढ निश्चय प्रकट किया। सुंदर गुर्जर द्रोणाचार्य आरडी सिंह एवं दीपक भारद्वाज के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
रियो पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने विश्वास व्यक्त किया कि रियो पैरालिंपिक भारत के लिए विशेष गौरव लेकर आएगा।
उपाध्याय ने क्वानिलफाई करने वाले सभी खिलाडिय़ों सुंदर गुर्जर, देवेन्द्र झांझडिय़ा, जगसीर सिंह एवं संदीपसिंह मान तथा उनके प्रशिक्षक द्रोणाचार्य रिपुदमन सिंह एवं दीपक भारद्वाज को बधाई दी है।