मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार जॉन अब्राहम नंदा देवी ऑपरेशन पर थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1965-68 के दौरान अमरीकी गुप्तचर संस्था सीआईए और भारतीय एजेंसी रॉ ने मिलकर चीन की मिसाइल गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परमाणु विकिरणों से युक्त एक उपकरण नंदा देवी के शिखर पर स्थापित किया था।
चर्चा है कि इस ऑपरेशन को लेकर लिखी गई किताब और दस्तावेजों से पठकथा रची जा रही है। इस पठकथा पर जॉन फिल्म का निर्माण करेंगे।जॉन ने इससे पूर्व श्रीलंका में युद्ध की पृष्ठभूमि वाली ‘मद्रास कैफे’ बनायी थी।
जॉन बाइक्स के रोमांच वाली फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। कहानी पर काम शुरू हो चुका है। जॉन ने कहा कि अपने बैनर तले मैं एंटरटेनमेंट लाना चाहता हूं लेकिन फिल्में ऐसी होंगी जो आपको कुछ खास देकर जाए। कमर्शियल एंगल के साथ उनमें संदेश, देशभक्ति, प्रेरणादायक बात या नए विचार लाना हमारी प्राथमिकता है।
आज के यूथ को देश के इतिहास, हमारे रियल लाइफ हीरोज और आर्मी के बारे में जानकारी ही नहीं है। ये हमारा ही तो काम है कि हम सिनेमा के जरिए उन्हें इन सबसे अवगत कराएं।
जॉन ने कहा कि मैं इसे बहुत अलग किस्म की कहानी के जरिए लाऊंगा। मैं स्टंट करने वाले बाइकर्स का समर्थक नहीं हूं। मैंने हमेशा कहा है ऐसे स्टंट से बचें या कम से कम हेलमेट लगाकर सावधानी बरते। मैं फिल्म ऐसी लाऊंगा जिससे बाइक्स को प्यार करने वाले लोग उसका समान भी कई गुणा करने लगेंगे।