Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंदौर की सृष्टि जैन की पटना में हत्या का मामला उलझा - Sabguru News
Home Bihar इंदौर की सृष्टि जैन की पटना में हत्या का मामला उलझा

इंदौर की सृष्टि जैन की पटना में हत्या का मामला उलझा

0
इंदौर की सृष्टि जैन की पटना में हत्या का मामला उलझा
Indore girl shot dead by her lover in Patna
Indore girl shot dead by her lover in Patna
Indore girl shot dead by her lover in Patna

इंदौर/पटना। इंदौर की युवती सृष्टि जैन की पटना में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एक और जहां पुलिस सृष्टि के मोबाइल से विवाद को लेकर अहम जानकारी मिलने की बात कह रही है। वहीं जांच में कुछ लोगों से रुपयों के लेन-देन की जानकारी भी पुलिस को मिली है।

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हो सकेगा कि किन कारणों के चलते उसने सृष्टि की गोली मारकर हत्या की। स्नेह नगर निवासी 24 वर्षीय सृष्टि जैन की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में रजनीश सिंह का नाम सामने आया था।

घटना के दूसरे दिन सृष्टि के पिता सुशील जैन, मां ममता और बहन शगुन पटना पहुंचे। परिवार उसी मनी इंटरनेशनल होटल में रुका, जहां सृष्टि रुकी थी। पटना मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले किया गया। जहां से बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने परिजन के बयान लेकर मामले में जानकारी जुटाई। परिवार ने शादी के लिए रजनीश से मिलने जाने की बात दोहराई।

Indore girl shot dead by her lover in Patna
Indore girl shot dead by her lover in Patna

चचेरे भाई की भी तलाश

रजनीश के साथ वारदात में राहुल नामक युवक के शामिल होने की बात सामने आई थी। पटना पुलिस ने जांच शुरू की तो राहुल उसी का चचेरा भाई निकला। दोनों की तलाश जारी है। बताया जाता है कि रजनीश कई युवतियों के संपर्क में था।

ब्लैकमेलिंग को लेकर भी जांच

प्रारंभिक तौर पर पुलिस हत्या का कारण युवती के शादी से इनकार करने को लेकर हुए विवाद मान रही थी। बाद में जबरदस्ती संबंध बनाने में विरोध को लेकर हत्या करने को लेकर जांच की गई। सूत्र बताते हैं कि अब पुलिस ब्लैकमेलिंग से जुड़े किसी मामले को लेकर जांच कर रही है। पुलिस को सृष्टि के मोबाइल से कुछ लोगों से पटना में रुपयों के लेन-देन की जानकारी भी मिली है।