नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित आनंद आर्गेनाईजेशन फॉर सोशल डेवेलपमेंट और इंडिया केयर फाउडेशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आनन्द संस्था के बच्चों ने अपने डान्स व संगीत के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर दिल्ली के 60 लोगों को उनकी अनुकरणीय समाजसेवा के कार्यों के लिए सम्मान किया गया।
समाज के जरूतमंद बच्चों के लिए कार्य कर रही आनंद संस्था के बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजन में गारगी डिजाइनर के मुख्य संचालक श्याम लाल गुफ्ता का भरपूर सहयोग रहा।
संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों को देखते हुए श्याम लाल गुप्ता मदद के लिए सदैव अग्रणी रहते हैं तथा आनन्द संस्था के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। प्रिंसिपल मनोज मदन देव ने आनन्द संस्था के कार्य को देखते हुए संस्था की ओर से कार्यक्रम के लिए अपने विद्यायल में जगह दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार अरुण सिंह, आचार्य ज्योति, देव करण, आशु खान, अरविन्द थे। आनन्द संस्था हर साल ऎसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। आनन्द संस्था की डायरेक्टर ज्योति आनन्द ऎसी महिला हैं जो बहुत छोटी उम्र में ही समाज सेवा के कार्यों से जुड गईं थी।
उन्हें दिल्ली में सबसे कम उम्र की समाज सेविका का अवॉर्ड मिल चुका है तथा गुजरात में भी उन्हें वुमेन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वे अपनी और कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संस्था के सदस्यों को देती हैं।