गोलाघाट। उपरी असम के गोलाघाट जिले के नुमलीगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास बुधवार की देर रात चलती ट्रेन में हुई डकैती की घटना से यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।
चलती ट्रेन में डकैतों ने लूटपाट करने के बाद आराम से ट्रेन से उतर चले गए, लेकिन मौके पर एक भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया। जिसको लेकर यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है।
यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार अप कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस बीती रात नुमलीगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास जैसे ही पहुंची, वैसे ही ट्रेन में धारदार हथियार के साथ डकैतों का एक दल प्रवेश कर यात्रियों से आभूषण व पैसे देने की मांग की।
डकैतों ने एक महिला के गले से सोने का चेन के साथ ही नगद धन लूटने के बाद चलती ट्रेन से उतरकर डकैत फरार हो गए।
स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जीआरपी से इस संबंध में शिकायत की। रेलवे प्रशासन ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
यात्रियों के अनुसार जिस इलाके में डकैती की घटना हुई है, वहां पर पहले भी इस तरह की वारदातें होती आ रही हैं, बावजूद इसके ट्रेनों में सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए जाने का यात्रियों ने आरोप लगाया है।