मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को होने वाला एक म्यूजिक लांच कार्यक्रम, जिसमें पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली भी हिस्सा लेने वाले थे, शिवसेना के विरोध के कारण बीती रात रद्द कर दिया गया। इससे पहले भी शिवसेना के विरोध के कारण पुणे में गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था।
टीवी शो के मेजबान से फिल्म निर्माण की दुनिया में आए सुहैब इलियासी ने बताया कि कार्यक्रम शुक्रवार को अंधेरी के ‘द क्लब’ में होने वाला था, लेकिन अब वह नहीं हो रहा है। वह रद्द हो गया है। इलियासी ने बताया कि गुलाम अली (75) ने अपनी मुंबई यात्रा रद्द कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुलाम अली गुरुवार को मुंबई आने वाले थे और शुक्रवार को वह इलियासी की फिल्म ‘घर वापसी’ के म्यूजिक लांच में भाग लेने वाले थे। फिल्म में काम करने के अलावा उन्होंने एक देशभक्ति गीत भी गाया है।
इलियासी ने बताया कि आयोजन समिति का एक सदस्य ‘द क्लब’ में पैसे जमा कराने गया था लेकिन दावा किया कि उन्हें कहा गया ‘आपकी बुकिंग रद्द हो गई है।’ उन्होंने कहा कि कोई कारण नहीं बताया गया है। ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
गुलाम अली साहब को भी इसकी जानकारी है और वह इससे दुखी हैं। इलियासी ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस और शिवसेना के कुछ सदस्यों ने आयोजकों को धमकी दी है तथा कार्यक्रम रद्द करने को कहा है।