पटना। बिहार में बिक्रम विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह पर एक लड़की को अपहरण करने का आरोप लगा है। 21 वर्षीय यह लड़की कॉलेज की छात्रा है। उसके पिता ने विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा है कि सिद्धार्थ एक दोस्त के साथ उनके घर में घुसे और उनकी बेटी को अपहरण कर भाग गए।
लड़की के पिता के मुताबिक सिद्धार्थ के साथ उनका दोस्त मुकेश था। दोनों एक स्कॉर्पियो कार में आए थे। सूत्रों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग है। इससे पहले भी सिद्धार्थ उसको लेकर फरार हुए थे। बाद में पुलिस ने छुड़ाया था।
पुलिस ने विधायक और उनके दोस्त पर अपरहण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल सर्विलांस से उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल विधायक सिद्वार्थ सिंह अपना मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक युवती के परिजनों के बुधवार रात में ही मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने शुरूआती छानबीन के बाद गुरुवार को इस संबध में मामला दर्ज कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि विधायक सिद्धार्थ ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है और फरार हो गए है। वहीं, पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इससे पहले अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजीत यादव पर बुधवार को नीमचक बथानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
विदित हो कि विधायक सिद्धार्थ सिंह एक बच्चे के पिता है और वे शादीशुदा है। विधायक राजधानी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.उत्पलकांत के बेटे हैं।