अजमेर। ज्ञान प्रकाश भटनागर चौरिटेबल ट्रस्ट की आेर से आयोजित क्विज मास्टर-15 प्रतियोगिता का खिताब शाहपुरा भीलवाड़ा की राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल की टीम ने जीता। गुलाबपुरा भीलवाड़ा की गांधी सीनियर सैकंडरी स्कूल टीम उपविजेता रही। तृतीय स्थान अजमेर की ऑल सेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल टीम का रहा।
विजेता टीम की आरामी कुमावत व सत्यनारायण कुमावत को 21 हजार रुपए व उपविजेता टीम के विनोद माली और किरण गोस्वामी को 11 हजार रुपए की राशि का चेक प्रतियोगिता के मुख्ख्य प्रायोजक आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से निदेशक डॉ. अमित शास्त्री द्वारा सौंपा गया। तृतीय स्थान पर रहे ऑल सेंट स्कूल टीम के तरुण खतवानी और मोहित गुप्ता सहित सभी विजेताओं को सह प्रायोजक पीथ ऑर्गेनिक फूड, जैन रेडीमेड, वर्धमान मोबाइल ग्रुप की ओर से गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
पुरस्कार पूर्व मंत्री कांग्रेस ललित भाटी एवं जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी के मुख्यातिथ्य में प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में अजमेर, नागौर और भीलवाड़ा की सात टीमों ने हिस्सा लिया। क्विज मास्टर डॉ. हरीश बैरी ने बेहद रोचक अंदाज में प्रतियोगिता खिलाते हुए प्रथम चार टीमों को फाइनल राउण्ड के लिए चुना। जिन में से बाद में विजेता और उपविजेता चुने गए। इस दौरान अनेक प्रश्न श्रोताओं से भी पूछ गए जिन्हें उपहार बांटे गए।
सूचना केंद्र के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री ललित भाटी ने सामान्य ज्ञान(जी.के) के साथ अब इन्टेलीजेंट क्यूशंट (आईक्यू) और इमोशनल इंटेलीजेंस (ईक्यू) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में विजेता रही राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों की तारीफ की और कहा कि राजकीय स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी प्रतिभाशाली होते हैं यह प्रतियोगिता इस बात की मिसाल है।
उन्होंने प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को बधाई दी। डीएसओ सुरेश सिंधी ने विद्यार्थियों को आज के दौर में हर दिन अपडेट बने रहने की सीख दी। उन्होंने कहाकि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती हैं। इस मौके पर भीलवाड़ा से आए नाट्य निदेशक ने विद्यार्थियों के समक्ष बेटी बचाओ और मानवीयता अपनाओ पर संदेश देती हुई नुक्कड़ शैली की दो हास्यप्रद झलकियां पेश की। श्रोताओं ने इसका बेहद आनन्द उठाया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ अजमेर विकास प्राधीकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अवनीश एवं हेडा ने अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर से आए शिक्षकों को गोपाल लाल पंचोली, कैलाश चंद शर्मा, मूलचंद पेसवानी, सत्यनारायण कुम्हार, पी के नवाल, अक्षयराज, तृप्ति सोगानी, जितेन्द्र पाराशर आदि का अभिनन्दन किया। हेडा और अवनीश ने विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययनशील बने रहने और नियमित रूप से समाचार पत्र पढऩे के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के आरंभ में ज्ञानप्रकाश भटनागर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डॉ. अनन्त भटनागर, आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री, जैन रेडीमेड के अजय जैन, वद्र्धमान मोबाइल ग्रुप के संजय जैन, पीथ आर्गेनिक के अंकित खण्डेलवाल, मिथलेश भटनागर, अति गर्ग ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता का संयोजन सन्तोष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन उपस्थित हुए।