Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन प्राइव भारत में लांच, कीमत 62,990 रुपए - Sabguru News
Home Business ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन प्राइव भारत में लांच, कीमत 62,990 रुपए

ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन प्राइव भारत में लांच, कीमत 62,990 रुपए

0
ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन प्राइव भारत में लांच, कीमत 62,990 रुपए
blackberry priv android phone launched in india at rs 62999, key specs, features and more
blackberry priv android phone launched in india at rs 62999, key specs, features and more
blackberry priv android phone launched in india at rs 62999, key specs, features and more

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने गुरुवार को अपना पहला एंड्रायड आधारित फोन प्राइव भारत में लांच किया। इसकी फोन की कीमत 62,990 रुपए है। यह अमेजन इंडिया पर उपलब्‍ध होगा। यह फोन अमरीका व कनाडा में पिछले साल नवंबर महीने में ही रिलीज किया जा चुका है।

एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच की डिस्प्ले स्‍क्रीन है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

फोन में 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा तथा 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इन कैमरों से एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ब्लैकबेरी प्रिव 4जी एलटीई फोन है, यानी यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसी के साथ इसमें स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, मैग्‍नेटोमीटर, गायरोस्कोप तथा कई अन्य सेंसर भी दिए गए हैं। फोन की बैटरी 3410 एमएएच की है, जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 22.5 घंटे तक काम करती है।

ब्लैकबेरी इंडिया के प्रबंध निदेशक यू नरेंद्र नायक ने कहा कि यह केवल अन्य एंड्रायड फोन नहीं है। प्राइव ब्लैकबेरी की प्रमुख पेशकश है। इसमें हमारे उत्पादकता व सुरक्षा संबंधी फीचर और एंड्रायड का खुलापन है।

ज्ञातव्य है कि ब्लैकबेरी बाजार में अपनी कमजोर पड़ती पकड़ को बनाए रखने की कोशिश कर रही है और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लाने को इस दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। किसी समय ब्लैकबेरी के बिजनेस फोन की धाक होती थी लेकिन गूगल के एंड्रायड व एप्पल के आईओएस आधारित स्मार्टफोन ने बाजार का दृश्य पलट दिया।

क्या ऊंची कीमत ग्राहकों को दूर करेगी यह पूछे जाने पर नायक का जवाब नकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि इसी कीमत श्रेणी में कई प्रतिस्पर्धी हैं। कंपनी की इस साल गूगल के एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम आधारित और फोन पेश करने की योजना है।