जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 12 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि सर्चिंग के दौरान थाना चिंतागुफा के माओवादी प्रभावित क्षेत्र मिनपा में दबिश देकर 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
दबोचे गए नक्सलियों में पांच मडक़म भीमा, कवासी गंगा, कवासी देवा, मुचाकी नंदा, कुंजाम देवा पांचों डीएकेएमएस के सदस्य हैं, जिन्होंने गडग़ड़मेटा पहाड़ी जंगल में सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर एक जवान को घायल कर दिया था।
इसी तरह सर्चिंग में सात माओवादी पोडियम भीमा, पोडियम कोसा, करतम दूला, कुंजाम देवा, पोडियम जोगा, कवासी हिडमा, कवासी हिडमा को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये 29 जनवरी 2014 को रामाराम में सुरक्षा बलों पर फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे।
उक्त माओवादियों के कब्जे से 2 टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर 70 मीटर, डेटोनेटर वायर 15 मीटर माओवादी साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की गई है।