अजमेर। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक समन्वय मंच तैयार किया गया है, इसमें शहर के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व हो ऐसे प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंयसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में स्वामी कॉम्पलेक्स पर अजमेर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक में चर्चा के बाद इस मंच का नाम ‘अपना अजमेर’ रखा गया।
इस अभियान के सूत्रधार के रूप में समाजसेवी कंवल प्रकाश के नाम का चयन किया गया। यह मंख् सभी संस्थाओं के सहयोग से पर्यावरण सुरक्षा के लिए पर्यावरण मित्र बनाएगा।
योजनाबद्ध तरीके से पहले जनजागरण की शुरुआत की जाएगी तथा नई पीढ़ी को सक्रियता के साथ इससे जोडा जाएगा। इसके लिए संकल्प पत्र भरवाने की योजना बनाई गई है। इस कार्य में श्हर के समस्त संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में एकत्र सभी संस्थाओं द्वारा पर्यावरण के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रथम चरण में संकल्प पत्र में स्वयं द्वारा, संस्थाओं के माध्यम से और अपने क्षेत्रों में पैदल/साईकिल/सार्वजनिक वाहन/अति आवश्यकता में सांझा वाहन का उपयोग करने के लिए संकल्प पत्र भराये जाएंगे। चौराहों पर लाल बत्ती होने पर अपने वाहनों को बन्द रखेंगे।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पत्रक भी तैयार किया जाएगा जिसमें विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाएगी।
आज विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधीयों में मोहन कुमार तुलस्यानी, जगदीश वछानी, ईसर भम्भाणी, गोप मीराणी, लियाकत हुसैन, जे.के. शर्मा, उमेश गर्ग, सीमा गोस्वामी, वनीता जैमन, अनिल कुमार जोशी, भगवान साधवानी, भगवान कलवानी, सत्यप्रकाश ओझा, ओमप्रकाश ओझा, सुरेश शर्मा, नारायण गुर्जर, गोपाल अहीर, सत्यपाल सिंह, नरसिंह बनजारा, शिवरतन वैष्णव, देवीलाल जांगिड़, सुभाष चान्दना, के.सी. गुप्ता आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।