Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बुआ का लडका ही कर रहा था ममेरी बहन की अस्मत से खिलवाड – Sabguru News
Home India City News बुआ का लडका ही कर रहा था ममेरी बहन की अस्मत से खिलवाड

बुआ का लडका ही कर रहा था ममेरी बहन की अस्मत से खिलवाड

0
बुआ का लडका ही कर रहा था ममेरी बहन की अस्मत से खिलवाड
college girl raped by her relative in jhunjhunu
college girl raped by her relative in jhunjhunu
college girl raped by her relative in jhunjhunu

झुंझुनू। हवस ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।  बुआ का लडका ही अपनी ममेरी बहन को हवस का शिकार बना रहा था। यह खेल दो साल तक चलता रहा।

मामला झुंझुनू कोतवाली का है, लेकिन उदयपुरवाटी और गुढ़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा निवासी एक 19 वर्षीया युवती झुंझुनू के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है।

दो साल पहले उसे होस्टल में भर्ती कराने के लिए उसकी बुआ का लडक़ा धमोरा निवासी सुभाष उसे झुंझुनू लेकर आया। उसी दिन उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले ब्लात्कार किया और फिर अश्लील क्लिपिंग बना ली।

इसके बाद अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दो साल से देह शोषण करता रहा। पीडि़ता के पिता विदेश में रहते है। ऐसे में घर की सार संभाल का जिम्मा भी एक बेटे की तरह आरोपी के पास ही था।

होस्टल में युवती के संरक्षक के रूप में आरोपी युवक का ही नाम लिखा है। लेकिन परिवार वालों जब आरोपी युवक की हकीकत पता लगी तो होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरूकर दी है। वहीं पीडि़ता का भी मेडिकल करा दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here