कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही है।
वे यहीं नहीं रूके और कहा कि सरकार की नाकामी के चलते देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो गया है। जिसे वहां की जनता कभी उन्हे माफ नहीं करेगी। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए थे।
सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वहां से आसानी से विदेशी हथियार, नकली मुद्राओं की खेप देश में भेजी जा रही है। जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा मडरा रहा है।
पश्चिम बंगाल सरकार राजनीतिक स्वार्थों के चलते कितना भी घिनौना कार्य कर ले भारत सरकार देश की अस्मिता पर आंच नहीं आने देगी। यही नहीं आगे कहा कि ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
वहां का प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। जिससे हत्या, लूट, बालात्कार की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि वहां की महिलाएं दिन में सड़क पर निकलने से डरती है। वहां की जनता होने वाले विधानसभा चुनाव जरूर सबक सिखाएगी।
संसद न चलने के लिए कांग्रेस रोहित का उठा रही है मुद्दा
हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित बेमुला द्वारा आत्महत्या किए जाने पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विरोधी पार्टियाँ राजनीति कर रही है और पीएम मोदी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है। जबकि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोची समझी रणनीति के तहत संसद को न चलने के लिए दलित छात्र का मुद्दा उठा रही है।
बनेगा अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कैलाश विजय वर्गीय ने कहा की यह मामला कोर्ट में है और जो कोर्ट का फैसला होगा वह पार्टी को मंजूर होगा। हालांकि उन्होंने आशा जताई की राम मंदिर जरूर बनेगा।
अमरीका रूस भारत के बने सहयोगी
प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता बिना तथ्य के नरेन्द्र मोदी को विदेशी मेहमान कह कर उनका नाम खराब कर रहें है। जबकि एक समय था कि भारत अमेरिका के साथ खड़ा होता था, लेकिन पीएम मोदी के प्रयासों के बाद अब अमेरिका और रूस जैसे देश भारत के साथ खड़े हो रहें हैं।